scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसी4डी पार्टनर्स को भारतीय स्टार्टअप में निवेश के लिए सेबी की मंजूरी मिली

सी4डी पार्टनर्स को भारतीय स्टार्टअप में निवेश के लिए सेबी की मंजूरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) नीदरलैंड स्थित सी4डी पार्टनर्स ने सोमवार को कहा कि उसे बाजार नियामक सेबी से भारतीय स्टार्टअप में निवेश के लिए पांच करोड़ डॉलर (करीब 408 करोड़ रुपये) का कोष शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।

सी4डी पार्टनर्स ने इससे पहले 2018 में 3.03 करोड़ डॉलर का अपना एशिया फंड पूरा किया था।

सी4डी पार्टनर्स ने एक बयान में कहा, ”कंपनी को हाल ही में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर के अपने पहले भारत फंड की मंजूरी मिली है।”

कंपनी ने कहा कि फंड के अगले साल के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments