scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसी40 रिचार्ज ईवी में आग लगने के मामले की गहनता से होगी जांच: वोल्वो

सी40 रिचार्ज ईवी में आग लगने के मामले की गहनता से होगी जांच: वोल्वो

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) महंगी कार बनाने वाली वोल्वो कार इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी में आग लगने की घटना की ‘बारीकी से’ जांच करेगी। इस वाहन में पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में आग लग गई थी।

कंपनी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि चलते समय कार में आग क्यों लगी।

वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा, ‘‘वोल्वो में हमें अपनी कारों की सुरक्षा पर गर्व है और हमने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। कारण का पता लगाने के लिए हमारे विशेषज्ञ उक्त वाहन की बारीकी से जांच करेंगे।’’

कंपनी ग्राहक के संपर्क में है और उसे हरसंभव समर्थन दिया जाएगा।

स्वीडिन की कार विनिर्माता कंपनी ने कहा कि सुरक्षा उपकरणों ने चालक को कार को एक तरफ ले जाने और कार से बाहर निकलने के बारे में सूचना दी।

इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई और सभी लोग सुरक्षित हैं।

सी40 रिचार्ज की कीमत 62.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments