scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 214-226 रुपये प्रति शेयर

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 214-226 रुपये प्रति शेयर

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) रक्षा समाधान प्रदाता सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 214-226 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। कंपनी का आईपीओ शुक्रवार 22 नवंबर को खुलकर 26 नवंबर को बंद होगा। इससे 99 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने की योजना है।

आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे।

यह आईपीओ पूर्णतः 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 43.83 लाख नए शेयरों पर आधारित है।

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक लक्ष्मी चंद्रा ने कहा, ‘‘ यह धनराशि हमारी कार्यशील पूंजी को मजबूत करेगी, हमारे रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वित्तीय मजबूती प्रदान करेगी। साथ ही हमारे ग्राहकों की संख्या बढ़ाएगी और हमारे बढ़ते ग्राहक आधार को सहायता प्रदान करेगी।’’

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों के लिए जटिल प्रणालियों के विकास में विशेषज्ञता रखती है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments