scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबायजू अपने नि:शुल्क शिक्षा कार्यक्रम के दायरे में एक करोड़ छात्र-छात्राओं को लाएगी

बायजू अपने नि:शुल्क शिक्षा कार्यक्रम के दायरे में एक करोड़ छात्र-छात्राओं को लाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू अपने नि:शुल्क शिक्षा कार्यक्रम का विस्तार कर 2025 तक देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के एक करोड़ छात्र-छात्राओं को इसके दायरे में लाएगी।

बायजू की संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पहले कंपनी ने 2025 तक इस कार्यक्रम के दायरे में 50 लाख विद्यार्थियों को लाने का लक्ष्य निर्धारित किया था जिनमें से 34 लाख तक पहुंच कायम हो चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘एजुकेशन फॉर ऑल की शुरुआत करीब 15 महीने पहले हुई थी लेकिन ज्यादातर छात्र इससे बीते 12 महीने में जुड़े। हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली जिसके बाद लक्ष्य को बढ़ाकर 2025 तक एक करोड़ विद्यार्थियों को जोड़ने का किया गया।’’

बायजू ने देशभर में शिक्षा से वंचित लाखों छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करवाने के लिए 128 गैर-सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी की है। इसमें कंपनी विद्यार्थियों को एक उपकरण में अपना ऐप देती है जिससे वे शिक्षा जारी रख सकें।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments