scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबायजू ने फंडिंग के नए दौर में जुटाए 80 करोड़ डॉलर

बायजू ने फंडिंग के नए दौर में जुटाए 80 करोड़ डॉलर

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू ने संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैजू रवींद्रन की अगुआई वाले वित्तपोषण दौर में 80 करोड़ डॉलर (करीब 6,000 करोड़ रुपये) का वित्त जुटाया है।

बायजू ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि इस वित्तपोषण दौर में सुमेरु वेंचर्स, विट्रुवियन पार्टनर्स और ब्लैकरॉक ने भी भाग लिया।

बयान के अनुसार, बायजू ने 22 अरब डॉलर के उद्यम मूल्य पर ताजा फंड जुटाया है, जो 18 अरब डॉलर के कंपनी के पिछले मूल्यांकन से लगभग 22 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी को यह वित्त ऐसे समय में मिला है जब वह अगले 9 से 12 महीनों में अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘बायजू के संस्थापक रवींद्रन भी इस दौर में शामिल हुए और उन्होंने निजी तौर पर 40 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।’’ इसके साथ कंपनी में रवींद्रन की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments