scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबायजू 23 अरब के मूल्यांकन पर जुटा सकती है 50 करोड़ डॉलर

बायजू 23 अरब के मूल्यांकन पर जुटा सकती है 50 करोड़ डॉलर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायजू 23 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर एक हफ्ते के भीतर 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,9000 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी में है।

घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस वित्तपोषण की मदद से कंपनी की अमेरिका में अधिग्रहण करने की योजना है।

सूत्रों ने बताया कि 40-50 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण जुटाने के लिए कंपनी की अबू धाबी के सॉवेरन वेल्थ फंड्स और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी से बातचीत अग्रिम दौर में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि कंपनी 23 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर हफ्ते भर में 50 करोड़ डॉलर का वित्त जुटा सकती है।

हालांकि इस बारे में बायजू ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments