scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतबायजू ने केरल से 140 कर्मचारियों को अन्य स्थान पर भेजने का निर्णय वापस लिया

बायजू ने केरल से 140 कर्मचारियों को अन्य स्थान पर भेजने का निर्णय वापस लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के संस्थापक रवींद्रन ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के साथ बैठक के बाद राज्य स्थित अपने कार्यालयों में से एक के 140 कर्मचारियों को अन्य स्थान पर भेजने का निर्णय वापस ले लिया है। उन्होंने केरल में 600 लोगों को नौकरी पर रखने की योजना की भी घोषणा की है।

दरअसल कंपनी लागत कम करने की रणनीति के तहत तिरुवनंतपुरम स्थित कार्यालय को बंद करना चाहती थी इसलिए उसने यहां के टीवीएम उत्पाद विकास केंद्र में काम करने वाले 140 कर्मचारियों को बेंगलुरु जाने का विकल्प दिया था। कर्मचारियों को कहा गया था अगले 12 महीने में कोई और नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में उनके पास बायजू में लौटने का विकल्प होगा।

हालांकि, बायजू के संस्थापक रवींद्रन की मुख्यमंत्री विजयन के साथ बैठक होने के बाद कंपनी ने अपना फैसला पलट दिया है और कहा है कि वह राज्य में परिचालन का विस्तार करेगी। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन के बीच विस्तृत विचार-विमर्श के बाद टीवीएम उत्पाद विकास केंद्र में परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। अब हमारे 140 सहयोगी इसी केंद्र से परिचालन जारी रखेंगे।’’

रवींद्रन केरल के ही रहने वाले हैं। केरल में कंपनी के 3,000 कर्मचारी हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘बायजू केरल में निवेश के लिए प्रतिबद्ध है। चालू वित्त वर्ष में वह राज्य में तीन और कार्यालय खोलेगी जिसके साथ यहां उसके दफ्तरों की संख्या 14 हो जाएगी और यहां कर्मचारियों की संख्या 3,000 से बढ़कर 3,600 हो जाएगी।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments