scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबायजू 200 शहरों में शिक्षण केंद्र खोलने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

बायजू 200 शहरों में शिक्षण केंद्र खोलने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू देश के 200 शहरों में 500 शिक्षण केंद्र (ट्यूशन सेंटर) स्थापित करने के लिए 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,500 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बायजू ने इससे पहले एक पायलट परियोजना के तहत 80 शिक्षण केंद्र शुरू किए थे। इन केंद्रों में कंपनी कक्षा चार से 10वीं तक के बच्चों को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रही है।

बायजू के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मृणाल मोहित ने एक बयान में कहा, ‘‘बायजू के शिक्षण केंद्र की शुरुआत कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। अगले 12 से 18 महीनों में हम पूरे भारत में इन केंद्रों को खोलने के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे। हम अपनी टीम को मजबूत करने पर भी विचार कर रहे हैं।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments