नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल ने सोमवार को कहा कि संगठनों को नए मॉडल और नई सोच के अनुकूल ढलने की जरूरत है, क्योंकि अस्थिर तथा अनिश्चित माहौल ने व्यवसायों के पारंपरिक तरीकों के असर को कम कर दिया है।
इस साल अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (आइमा) जेआरडी टाटा कॉरपोरेट लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित होने वाले मुंजाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी और उसके चलते पैदा हुईं अभूतपूर्व चुनौतियों और आपूर्ति श्रृंखला में बाधा ने परिचालन प्रक्रियाओं में बदलाव की जरूरत को रेखांकित है।
मुंजाल ने आइमा के कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘‘हाल के दिनों में, अस्थिर और अनिश्चित वातावरण ने दीर्घकालिक पूर्वानुमान और पारंपरिक रणनीतिक योजना के असर को कम कर दिया है। वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव विध्वंसक रहा है, जिसने लोगों, संगठनों और अर्थव्यवस्थाओं को पीछे कर दिया है। ऐसे में, लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अब हमारे संचालन मॉडल में एक बड़े बदलाव की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि अनिश्चित समय में आगे बढ़ने के लिए नई सोच और सोचे-समझे जोखिमों की जरूरत होती है, जिसमें कठिन निर्णय शामिल हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.