scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतबुलेट ट्रेन: चार कंपनियों ने भूमिगत बीकेसी स्टेशन के डिजाइन-निर्माण के लिए बोलियां जमा कीं

बुलेट ट्रेन: चार कंपनियों ने भूमिगत बीकेसी स्टेशन के डिजाइन-निर्माण के लिए बोलियां जमा कीं

Text Size:

मुंबई, चार नवंबर (भाषा) चार कंपनियों ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक भूमिगत स्टेशन के डिजाइन और निर्माण से जुड़े काम के लिए बोलियां जमा की हैं। इस स्टेशन का निर्माण उच्च गति वाले रेल गलियारे या बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत किया जा रहा है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बोलियां जमा करने वाली फर्म – लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, जे कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और एमईआईएल-एचसीसी ज्वाइंट वेंचर हैं।

उन्होंने कहा कि भूमिगत बीकेसी स्टेशन के लिए तकनीकी बोलियां शुक्रवार को खोली गईं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘तकनीकी मूल्यांकन पूरा होने के बाद योग्य बोलीदाताओं के लिए वित्तीय बोलियां खोली जाएंगी।’’

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा 500 किलोमीटर लंबा है और इस पर बीकेसी एकमात्र भूमिगत स्टेशन है।

एनएचएसआरसीएल ने जुलाई, 2022 में इस स्टेशन के डिजाइन और निर्माण के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments