scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबजट से आर्थिक वृद्धि को मिलेगी रफ्तारः बैंकर

बजट से आर्थिक वृद्धि को मिलेगी रफ्तारः बैंकर

Text Size:

कोलकाता, एक फरवरी (भाषा) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मंगलवार को संसद में पेश किए गए बजट को बैंकरों ने आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बनाए रखने वाला बताते हुए कहा कि इससे रोजगार पैदा करने में भी मदद मिलेगी।

बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर घोष ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बजट में की गई घोषणाएं हाल में मिली आर्थिक तेजी को समर्थन देने वाली हैं और इससे दीर्घावधि में वृद्धि बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि ढांचागत विकास के लिए नियोजित पूंजीगत व्यय में खासी बढ़ोतरी होने, किफायती आवास पर जोर और एमएसएमई एवं कृषि अर्थव्यवस्था के विकास से भारत प्रगति के अगले दौर के लिए तैयार हो सकेगा।

घोष ने कहा कि आपात ऋण गारंटी योजना के मद में आवंटन बढ़ने और सूक्ष्म एवं लघु इकाइयों के ऋण गारंटी ट्रस्ट में अतिरिक्त फंड डालने से इस क्षेत्र को काफी राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए आवंटन बढ़ाने से किफायती आवासों की मांग को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा आवासीय वित्त की मांग भी बढ़ेगी।

वहीं इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांति लाल जैन ने महामारी के दौर में पेश किए गए इस बजट को वृद्धि-उन्मुख बजट बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा, ढांचागत क्षेत्र, कृषि, एमएसएमई, शिक्षा, डिजिटल अर्थव्यवस्था, आतिथ्य एवं परिवहन लॉजिस्टिक पर दिए गए जोर से अर्थव्यवस्था की वृद्धि में मदद मिलेगी।

जैन ने कहा कि प्रत्यक्ष कर ढांचे के काफी हद तक अपरिवर्तित रहने से कर परिवेश में स्थिरता आएगी। उन्होंने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को पुनरुद्धार की राह पर अग्रसर दिखाता है।

उन्होंने कहा कि यह बजट कुल मिलाकर रोजगार पैदा करेगा और वृद्धि को भी मजबूती देगा।

भाषा

प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments