scorecardresearch
Saturday, 4 October, 2025
होमदेशअर्थजगतबजट से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगेः भूपेंद्र यादव

बजट से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगेः भूपेंद्र यादव

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि बजट 2022-23 देश में ढांचागत विकास के जरिये रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।

यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह बजट प्रगतिशील है जो युवाओं के सपनों एवं आकांक्षाओं का ध्यान रखता है।

उन्होंने कहा कि समाज के सभी तबकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं जो इसे एक जन-हितैषी बजट बनाता है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के बुनियादी ढांचे को मजबूती देगा और निवेश आकर्षित करेगा।

यादव ने कहा, ‘यह बजट न केवल निवेश एवं ढांचागत क्षेत्र का ध्यान रखता है बल्कि रोजगार पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। कृषि क्षेत्र के बाद निर्माण क्षेत्र ही सर्वाधिक रोजगार देता है।’

भाषा

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments