scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतगुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, बजट बृस्पतिवार को पेश होगा

गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, बजट बृस्पतिवार को पेश होगा

Text Size:

अहमदाबाद, 18 फरवरी (भाषा) गुजरात का बजट बुधवार से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा सत्र के दौरान 20 फरवरी को पेश किया जाएगा।

संसदीय एवं विधायी मामलों के राज्यमंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने संवाददाताओं को बताया कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत सत्र के पहले दिन सदन को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट 20 फरवरी को वित्त मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा पेश किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि एक महीने तक चलने वाले सत्र के दौरान चार विधेयक पेश किये जायेंगे। यह सत्र 28 मार्च को समाप्त होगा।

पंशेरिया ने कहा, ‘सरकार ‘गुजरात स्टेट काउंसिल फॉर फिजियोथेरेपी’ को निरस्त करने के लिए एक विधेयक लाएगी। गुजरात क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव करने वाला एक अन्य विधेयक भी चर्चा के लिए लाया जाएगा।’

उन्होंने बताया कि दो अन्य विधेयकों में मौजूदा जीएसटी अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव तथा गुजरात प्रोफेशनल सिविल इंजीनियर्स अधिनियम को निरस्त करने का विधेयक शामिल है।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments