मुंबई, एक फरवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग ने मंगलवार को कहा कि आम बजट 2022-23 का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।
उद्योग ने कहा कि बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरियां बदलने की सुविधा देने के बारे में एक नीति लाने का प्रस्ताव रखा गया है जो ईवी क्षेत्र के स्टार्टअप के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगा।
सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चर्स ऑफ इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘बैटरी अदला-बदली की नीति लाना और बैटरी या बिजली को एक सेवा के तौर पर मान्यता देने से ईवी का आधारभूत ढांचा बढ़ेगा और सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को भी प्रोत्साहन मिलेगा।’’
मैजेंटा में निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मैक्सवेल लुईस ने कहा कि आम बजट ने दिखाया है कि इरादा स्वच्छ वाहनों को बढ़ावा देने का है।
लॉग9 मटैरियल्स के संस्थापक डॉ. अक्षय सिंघल ने कहा कि बैटरी अदला-बदली जैसे नए दौर के बिजनेस मॉडल अपनाने को लेकर खुलापन स्वागतयोग्य है।
हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने ईवी क्षेत्र के लिए बजट में किए गए प्रस्तावों के बारे में कहा कि इससे वृद्धि के लिए नए रास्ते खुलेंगे और देश में ईवी तथा ऊर्जा क्षेत्र का विकास होगा।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.