scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबजट लोगों के कल्याण की रूपरेखा: केंद्रीय मंत्री पटेल

बजट लोगों के कल्याण की रूपरेखा: केंद्रीय मंत्री पटेल

Text Size:

पुडुचेरी, नौ फरवरी (भाषा) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति मंत्री मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट में विभिन्न तबकों के लोगों के कल्याण के लिये रूपरेखा पेश की गई है। पटेल ने एक फरवरी को संसद में पेश बजट की मुख्य बातों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें निचले स्तर पर नियोजन पर गौर किया गया है।

उन्होंने कहा कि बजट को कृषि, सेवा क्षेत्र, स्वदेशी औषधियों तथा मजबूत आपूर्ति व्यवस्था को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व विकास के विभिन्न उपायों पर ध्यान देता है।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कराईकल क्षेत्र में एक बंदरगाह स्थापित किया जा रहा है और देशभर में 100 कार्गो टर्मिनल स्थापित करने की योजना है।

पटेल ने कहा कि जल शक्ति योजना के तहत 60,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नदियों को आपस में जोड़ने जैसी योजनाओं को लागू करने को लेकर आवश्यकता आधारित दृष्टिकोण अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिये राज्यों के सहयोग की जरूरत है।

मंत्री ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments