scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमदेशअर्थजगत2 घंटे 9 मिनट चला वित्तमंत्री का बजट भाषण, बाजार में गिरावट बढ़ी

2 घंटे 9 मिनट चला वित्तमंत्री का बजट भाषण, बाजार में गिरावट बढ़ी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को यानी आज पेश किया जा रहा है. मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बजट के दस्तावेज संसद लेकर पहुंचे तो पहले की तरह ये ब्रीफकेस में नहीं बल्कि एक लाल रंग के कपड़े में चौतरफा लिपटा था.

इस दौरान मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति ने कहा कि ब्रीफकेस की जगह लाल रंग के कपड़े से बजट दस्तावेज को इसलिए लपेटा गया क्योंकि ये भारतीय संस्कृति के अनुकूल है. उन्होंने आगे कहा, ‘ये हमारी पश्चिमी सोच की गुलामी से आगे बढ़ने को दिखाता है. ये बजट नहीं बल्कि ‘बही-खाता’ है.’

मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट


01.14 PM : 2 घंटे 9 मिनट चला वित्तमंत्री का बजट भाषण, बाजार में गिरावट बढ़ी. पूरे बजट के दौरान 86 बार तालियां बजी. बजट की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई.

01.13 PM : भारतीय मुद्रा के सिक्कों की एक नई श्रृंखला के तहत 1,2,5,10 और 20 रुपये आम जनता के लिए शीघ्र ही उपलब्ध कराये जाएगें.

01.12 PM : सोने और बहुमूल्य धातुओं पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर होगा 12.5 प्रतिशत.

01.07 PM : पेट्रोल और डीजल पर एक रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ी

01.05 PM : जीएसटी प्रक्रिया को सरल कर रहे है. व्यापारी तीन महीने में एक रिटर्न दाखिल कर सकेंगे. 5 करोड़ तक तीन माह में और छोटे व्यापारियों को विवरणों के लिए लेखाकरण उपकरण मुफ्त दिए जाएंगे.

01.03 PM : पांच लाख तक की आय वालों पर कोई कर नहीं लगेगा.

01.00 PM : 5 करोड़ रुपये सालाना से अधिक आय वाले लोगों पर लगेगा 7 पर्सेंट अतिरिक्त सरचार्ज. 2 से 5 करोड़ पर है 3 पर्सेंट सरचार्ज.

12.58 PM : 1 करोड़ से ज्यादा कैश निकालने पर 2 प्रतिशत टीडीएस देना होना.

12.55 PM : पैन या आधार किसी एक का इस्तेमाल होगा. टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए प्री फिल्ड फार्म उपलब्ध होगा.

12.54 PM : बजट में हाउसिंग लोन के ब्याज पर 3.5 लाख टैक्स की छूट दी गई है.

12.50 PM : इलेक्ट्रिक कारों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. अगर लोन लिया है तो सरकार इसमें छूट भी देगी.

12.47 PM : डायरेक्ट टैक्स वसूली बढ़कर 11.37 लाख करोड़ रुपये हुई. इसमें 78 फीसदी का इज़ाफा हुआ है. प्रत्यक्ष कर से मिलने वाले राजस्व में भी बड़ा इजाफा हुआ है. वहीं भारत का बजट घाटा 5 फीसदी से भी कम हुआ- वित्त मंत्री

12.46 PM : 400 करोड़ वाली कंपनी पर 25 प्रतिशत टैक्स.

12.44 PM : वित्त मंत्री ने एलान किया कि जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी. महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी.

12.35 PM : पीएसएयू में सरकारी हिस्सा 51 प्रतिशत से कम होगा. गैर सरकारी पीएसयू में से भी सरकारी हिस्सा कम होगा. विनिवेश का लक्ष्य बढ़ाकर 1.05 लाख करोड किया गया है.

12.31 PM : सरकार अगले 5 वर्षों में बुनियादी सुविधाओं में 100 लाख करोड का निवेश करेगी.

12.29 PM : हाउसिंग फाइनेंस का रेगुलेटर आरबीआई होगा. एनएचबी के बजाए आरबीआई रेगुलेटर होगा.

12.28 PM : पीएसयू बैंकों को 70 हजार करोड़ की पूंजी मिलेगी. पीएसयू बैंकों को 6 महीन के लिए क्रेडिट गारंटी मिलेगी.

12.27 PM : सरकार 17 पर्यटन स्थलों को विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी- वित्त मंत्री

12.26 PM : महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप को ब्याज में छूट मिलेंगी- वित्त मंत्री

12.24 PM : भारत के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विदेशों में उच्चायोग और दूतावास खोलेंगे- वित्त मंत्री

12.18 PM : अप्रवासी भारतीयों को भारत आने पर आधार कार्ड मिलेगा- वित्त मंत्री

12.14 PM : सरकार महिलाओं की भूमिका को प्रोत्साहित करती है. इस बार के चुनाव में महिलाओं का भाग लेना एक रिकॉर्ड है. महिला सशक्तिकरण के लिए एक कमेटी का गठन होगा. महिला उद्यमता को विभिन्न स्कीमों द्वारा बढ़ावा दिया गया है.

12.11 PM : लेबर नियमों को आसान किया जाएगा. लेबर रिफार्म पर जोर दिया जाएगा. स्टैंड अप योजना के तहत महिलाओं, एससी, एसटी उद्यमियों को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से अभी तक 30 लाख कामगार शामिल. हमारी सरकार ने 35 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए है. बड़े स्तर पर रेलवे स्टेशन के पर काम किया जाएगा. हमारी सरकार ने अब तक 30 लाख लोगों को पेशन दी जा रही है.

12.07 PM : स्टार्ट-अप के लिए टैक्स की घोषणा भी जल्द की जाएगी- वित्त मंत्री

12.05 PM : देश में शोध को बढ़ावा देने के लिए नेशनल रिसर्च फ़ाउंडेशन की स्थापना होगी जिसमें सभी मंत्रालय फ़ंड देंगे.

12.04 PM : खिलाड़ियों के विकास के लिए राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड का गठन किया जाएगा. 10 मिलियन युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.

12.02 PM : पिछले पांच साल में शिक्षा प्रणाली में सुधार हुआ है. दुनिया के 200 शिक्षण संस्थाओं में से भारत के तीन संस्थाए शामिल हुए है. स्वयं के जरिए युवाओं को डिजिटल बनाने की पहल की जाएगी.

12.00 PM : सरकार जल्द ही नई शिक्षा नीति लाएगी

11.59 AM : दिल्ली-मेरठ मेट्रो पर काम होगा. इसके लिए पीपीपी मॉडल अपनाए जाएंगे- वित्त मंत्री

11.56 AM : इस साल अक्टूबर तक हर घर में शौचालय होगा. देश के 95 प्रतिशत घरों में शौचालय बने है- वित्त मंत्री

11.54 AM : सरकार ने सभी बुनियादी सुविधाओं को व्यापक रूप से प्रोत्साहन दिया है, इनमें

1. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
2. औद्योगिक गलियारे
3. समर्पित भाड़ा गलियारे
4. भारतमाला
5. सागरमाला
6. जल मार्ग विकास
7. उड़ान जैसी योजनाएं शामिल हैं

11.53 AM : स्वच्छ भारत अभियान हर गांव तक पहुंचाएंगे. 2014 से अब तक तक 9.6 करोड़ शौचालय बनाए गए है. दो करोड़ ग्रामिणों को डिजिटल शिक्षा देंगे- वित्त मंत्री

11.52 AM : बाजार में गिरावट बढ़ी,निफ्टी 11,900 के नीचे फिसला

11.50 AM : सभी भारतवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. 2024 तक हर घर जल पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. जीरो बजट फार्मिंग से किसानों को कुशल बनाए जाएगा- वित्त मंत्री

11.49 AM : हमारा लक्ष्य रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है. देश के अंदर जल मार्ग के साथ ही वन नेशन, वन ग्रिड के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं, जिसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है. हमारा लक्ष्य देश के अंदर ही जल मार्ग शुरू करने का है, साथ ही हम इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को भी बढ़ावा दे रहे हैं. भारत के लोगों ने हमारे देश के बेहतर भविष्य के लिए अपने दो लक्ष्यों को स्वीकृति दी है. एक, राष्ट्रीय सुरक्षा और दूसरा, आर्थिक विकास.

11.47 AM : हम मेक इन इंडिया के माध्यम से स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त हमारी सरकार देश को आधुनिक बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है. जिसमें 657 किमी मेट्रो को चालू किया गया है, जबकि 300 किमी नए मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है- वित्त मंत्री

11.46 AM : मछली पालन के इंफ्रा में सुधार होगा. गांव के हर परिवार को बिजली और एलपीजी कनेक्शन मिलेगा. 1.25 लाख किमी सड़क का विस्तार करेंगे. ग्राम सड़क पर 80 हजार करोड़ निवेश करेंगे. खादी,बास अैर शहद के लिए स्पेशल क्लस्टर बनेंगे- वित्त मंत्री

11.43 AM : बुनियादी ढ़ांचे में भारी निवेश, डिजिटन अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन करेंगे. नागरिकों का हृदय आशाओं, विश्वास और आकांक्षाओं से परिपूर्ण है. हमारा जोर अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर है. भारतमाला परियोजना के जरिए हम देश के हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचा रहे हैं और नेशनल हाइवे का निर्माण कर रहे हैं- वित्त मंत्री

11.41 AM : सात करोड़ से अधिक लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया गया. सभी गांवो में बिजली दी गई. हमारी सरकार का मुख्य फोकस गांव, गरीब और किसान है. पीएम आवास की योजना के तहत 2022 तक सभी को घर देने की योजना है. 1 करोड़ 75 लाख आवास गरीबों को दी जाएगी. जो सर्वसुविधा युक्त होंगे. 2022 में हर गांव में बिजली होगी. 1.95 करोड़ नए घर बनाए जाएगे- वित्त मंत्री

11.39 AM : हमारा जोर अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर है. भारतमाला परियोजना के जरिए हम देश के हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचा रहे हैं और नेशनल हाइवे का निर्माण कर रहे हैं- वित्त मंत्री

11.37 AM : नई स्पेस यूनिट शुरू होगी, सरकार ने नई स्पेस यूनिट का गठन किया है- वित्त मंत्री

11.36 AM : मीडिया में एफडीआई निवेश सीमा बढ़ाने की योजना. एनिमेशन कंपनियों में एफडीआई की निवेश सीमा बढेगी- वित्त मंत्री

11.34 AM : मिनिमम पब्लिक होल्डिंग 25 प्रतिशत से बढ़कर 35 प्रतिशत होगी. इंश्योरेंस में 100 प्रतिशत FDI को मंजूरी- वित्त मंत्री

11.32 AM : जब हम अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की बात करते हैं, तो कई लोग आश्चर्य करते हैं कि क्या यह संभव है. देश के नागरिकों की इच्छा और सरकार के नेतृत्व को देखते हुए, यह लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है- वित्त मंत्री

11.31 AM : खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया- वित्त मंत्री

11.29 AM : इंफ्रा पर हर वर्ष 20 लाख करोड़ खर्च की जरुरत है, एफपीआई के लिए केवाईसी नियम आसान बनाएंगे- वित्त मंत्री

11.28 AM : 300 किलोमीटर लंबाई वाली नई मेट्रो लाइन की परियोजना को मंजूरी 2018-19 में दी गई थी. इसके अलावा साल 2019 में 210 किलोमीटर की मेट्रो लाइन चलाई गई- वित्त मंत्री

11.27 AM : मेक इन इंडिया के तहत जल, जल प्रबंधन, स्वच्छ नदियां, ब्लू इकॉनोमी, अतंरिक्ष कार्यक्रम, गगनयान, चंद्रयान और सेटेलाइट कार्यक्रमों पर खासतौर पर ध्यान दिया गया. खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया- वित्त मंत्री

11.26 AM : वित्तमंत्री ने गैस ग्रिड बनाने का एलान बजट में किया.

— साहेबगंज , हल्दिया में दो टर्मिनल बनाए जाएंगे.

— पावर सेक्टर के लिए टैरिफ पैकेज का एलान किया.

— पीएसयूस की जमीनों पर अफोर्डेबल हाउसिंग की योजना

11.24 AM : हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमारी सरकार ने कई नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है. पिछले 5 साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है- वित्त मंत्री

11.23 AM : नेशनल हाइवे प्रोग्राम को रीस्ट्रक्चर करेंगे. रेलवे के विकास और पटरियों के बिछाने सहित अन्य कामों के लिए निजी भागीदारी से करेंगे- वित्त मंत्री

11.22 AM : वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 के दशक का लक्ष्य के तहत अर्थव्यवस्था अनुमानत: 1.85 ट्रिलियन डॉलर थी, पिछले 5 वर्षों के दौरान 2.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची है. उज्जवला योजना की वजह से देश की महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है. महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनवाए गए हैं.

11.20 AM : एमआरओ के विकास पर काम तेजी से जारी है. सागर माला योजना से पोर्ट का विकास हुआ है. इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर छुट मिलेगी- वित्त मंत्री

11.18 AM : 2014-19 के बीच खाद्य सुरक्षा पर प्रतिवर्ष औसत से दोगुना खर्च किया गया- वित्त मंत्री

11.15 AM : वर्तमान में यह विश्व की छठी अर्थव्यवस्था है. तकनीक को लेकर हमने सबसे बेहतर काम किया है. हम लाल फीताशाही को कम करेंगे. इंफ्रा,रोजगार पर खर्च करने की जरुरत है. एमएसएमी पर निवेश की बड़ी जरुरत है. विदेशी, घरेलु निवेश पर बढावा देने पर जोर की भी ज़रूरत है. उड़ान योजना से छोटे शहरों को जोड़ने में मदद मिली- वित्त मंत्री

11. 09 AM : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा उद्देश्य मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक. इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक रहा, सभी वर्गों के मतदाताओं का साथ मिला. 2014-2019 हमने केंद्र राज्य गतिशीलता, सहकारी संघवाद जीएसटी परिषद राजकोषीय अनुशासन को प्रतिबद्धता प्रदान की.

11.05 AM : सरकार को मिले जनादेश और भविष्य की संभावनाओं पर वित्त मंत्री ने एक शेर पढ़ते हुए कहा, ‘यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है.’

11.00 AM : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करना शुरू किया

10.45 AM : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अभिभावक निर्मला सीतारमण के माता पिता सावित्री और नारायणन सीतारमण भी उनकी बेटी द्वारा पेश किए जाने वाले पहले बजट को सुनने संसद भवन पहुंच चुके हैं.

10.35 AM : बजट को लेकर संसद में कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो गई है. इसके पहले संसद में बजट की कॉपियां लाई गईं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी.

बजट से पहले शेयर बाजार में मजबूती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.34 अंकों की तेजी के साथ 39,990.40 पर जबकि निफ्टी 18 अंकों की मजबूती के साथ 11,964.75 पर खुला.

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 95.83 अंकों की मजबूती के साथ 40,003.89 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,972.15 पर कारोबार करते देखे गए.

इस बजट में लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव प्रचार अभियान में किए गए वादों में से कई को पूरा किया जा सकता है. मत्स्य पालन के लिए अलग से मंत्रालय गठित करने (मोदा का एक वादा) की घोषणा के साथ बजट में ‘नीली क्रांति’ शुरू करने के लिए योजनाएं होंगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा छोटे मछुआरों के लिए भंडारण और मार्केटिंग जैसी आधारभूत संरचनाओं के लिए 10,000 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के वादे के पूरा होने की उम्मीद है.

सूत्रों ने कहा कि कृषि निर्यात को प्रोत्साहन राशि, राष्ट्रीय वनस्पति तेल मिशन को लॉन्च करना, फसल बीमा योजना में सुधार, इजरायली ड्रिप सिंचाई तकनीक को व्यापक रूप से बढ़ावा देना, मनरेगा के अधिकांश भाग को जल संबंधित योजनाओं में लगाने का निर्देश देने जैसे कुछ अन्य प्रस्ताव हैं जो सरकार ने बजट के लिए सूचीबद्ध किए हैं.

बजट में किसानों का खास ख्याल रखा जाएगा, क्योंकि सरकार उनके उत्पादों की अच्छी कीमतें सुनिश्चित करने पर फोकस करती है. मोदी सरकार का मुख्य ध्यान जल पर होगा. बजट में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा को आवंटित राशि का 75 प्रतिशत भाग जल संबंधित योजनाओं पर खर्च करने का प्रस्ताव शामिल होने की संभावना है.

share & View comments