scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबजट: वाहन क्षेत्र में पीएलआई के लिए आवंटन अगले वित्त वर्ष के लिए बढ़कर 3,500 करोड़ रुपये

बजट: वाहन क्षेत्र में पीएलआई के लिए आवंटन अगले वित्त वर्ष के लिए बढ़कर 3,500 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को पेश अंतरिम बजट में 2024-25 के लिए वाहन उद्योग की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए आवंटन सात गुना बढ़ाकर 3,500 करोड़ रुपये करने की घोषणा की।

व्यय बजट के अनुसार, अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष में वाहन और वाहन कलपुर्जों की पीएलआई योजना के लिए 3,500 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है, जो चालू वित्त वर्ष में 483.77 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से कहीं अधिक है।

इसके अतिरिक्त, उन्नत रसायन विज्ञान सेल और बैटरी भंडारण के लिए पीएलआई योजना का बजट 2024-25 में 12 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 250 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

भारी उद्योग मंत्रालय ने हाल ही में वाहन और वाहन कलपुर्जों के लिए पीएलआई योजना का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ा दिया है। इससे यह अब 2023-24 से शुरू होकर लगातार पांच वित्त वर्ष के लिए लागू है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर, 2021 को पांच साल (वित्त वर्ष 2022-23 से वित्त वर्ष 2026-27) के लिए 25,938 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ पीएलआई -वाहन योजना को मंजूरी दी थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments