scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअर्थजगतBudget 2022: टैक्स के दायरे में आई क्रिप्टो करेंसी, कमाई पर देना होगा 30 फीसदी कर

Budget 2022: टैक्स के दायरे में आई क्रिप्टो करेंसी, कमाई पर देना होगा 30 फीसदी कर

स्टार्ट-अप के लिए इनसेंटिव, डिजिटल रुपया, कैपिटल एक्सपेंडेचर में वृद्धि, 400 वंदे मातरम ट्रेन - ये वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा घोषित बजट 2022-23 के कुछ मुख्य आकर्षण. लाइव अपडेट्स के लिए यहां हमसे जुड़ें.

Text Size:

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण का यह चौथा बजट है जबकि मोदी सकरार का 10वां बजट पेश किया गया.

अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने कहा है कि मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां दी जाएंगी और किसानों को डिजिटल सेवा दी जाएगी. किसानों के अपने ऐलान में सीतारमण ने कहा- फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.

इसके अलावा सीतारमण ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में गरीब तबके के लोगों के लिए 80 लाख नए घर बनाए जाएंगे. यह बजट अगले 25 सालों के लिए ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है. वित्त मंत्री ने कहा कि एलआईसी के आईपीओ पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में कुछ और चीजों का विनिवेश किया जाएगा.

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश होने वाले इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें हैं. डिजिटल इंडिया का नारा देने वाली मोदी सरकार का यह पेपर लेस बजट है खुद निर्मला भी इस बार बहिखाते पर नहीं बल्कि टैब पर यह बजट पढ़ रही हैं.

बजट से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए दिप्रिंट हिंदी के साथ…

लाइव अपडेट:

1:10 pm: FICCI के अध्यक्ष संजीव मेहता ने बजट का स्वागत किया और कहा, व्यापार के नज़रिए से दो चीज़े कंसिस्टेंसी ऑफ पॉलिसी और कंसिस्टेंसी ऑफ टैक्स रेट महत्वपूर्ण हैं. इसके लिए मैं वित्त मंत्री का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने इसमें ज़्यादा बदलाव नहीं किए. नए टैक्स भी लागू नहीं किए गए.

12:55 pm: रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘भारत का वेतनभोगी वर्ग एवं मध्य वर्ग महामारी, वेतन में चौतरफा कटौती और कमरतोड़ महंगाई के इस दौर में राहत की उम्मीद कर रहा था. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से अपने प्रत्यक्ष कर से संबंधित कदमों से इन वर्गों को बहुत निराश किया है.’

12:45 pm: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा-ये बहुत समावेशी बजट है, ये बजट गरीबों, गांव, पूर्वोत्तर के लिए है. इस बजट में वित्तीय क्षेत्र में काफी रिफॉर्म लाए गए हैं. जिस तरह से अर्थव्यवस्था में रिकवरी हुई है, उस तरह से ये बहुत अच्छा बजट है.

12:45 pm:  केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस कालखंड का यह अमृत बजट है, आज का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है. ये बजट सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित है, इसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है.

12:40 pm: वित्त मंत्री की घोषणाओं के बाद झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 857 अंक ऊपर, निफ्टी  ने भी 206 अंक के ऊपर लगाई छलांग और 17,546.80 पर कारोबार कर रहा है.

12:33 pm: कटे और पॉलिश किए गए हीरों, रत्नों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया जाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

12:31 pm: निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस साल 3.8 करोड़ नए घरों तक पहुंचेगा नल से जल. कुल 60 हजार करोड़ रुपये का बजट इस प्रोजेक्ट के लिए तय हुआ है. अभी देश के 8.7 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंच रहा है.

12:30 pm: आम बजट में मध्यम वर्ग को बड़ा झटका लगा है. आय कर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कॉरपोरेट टैक्स को 18 प्रतिशत से घटाकर 15 पर्सेंट कर दिया गया है.

12:25 pm: जनवरी 2022 के महीने के लिए सकल जीएसटी संग्रह 1,40,986 करोड़ रुपये है जो जीएसटी की स्थापना के बाद से सबसे अधिक है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

12:24 pm: सहकारी अधिभार 12% से घटाकर 7% किया जाएगा: निर्मला सीतारमण

12:22 pm: मैं यह प्रस्ताव पेश करती हूं कि किसी भी वर्चुअल डिजिटल संपत्ति के हस्तांतरण से होने वाली किसी भी आय पर 30% की दर से कर लगाया जाएगा. अधिग्रहण की लागत को छोड़कर, ऐसी आय की गणना करते समय किसी भी व्यय या भत्ते के संबंध में कोई कटौती की अनुमति नहीं दी जाएगी: एफएम निर्मला सीतारमण

12:21 Pm: स्टार्टअप्स को मार्च 2023 तक टैक्स इंसेंटिव दिया जाएगा. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में छूट दी जाएगी.

12:20 Pm: राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10% से बढ़ाकर 14% की जाएगी: निर्मला सीतारमण

12:17 pm: क्रिप्टो करेंसी से कमाई पर 30 फीसदी का टैक्स लगाया जाएगा.

12:15 pm:  वर्ष 2022-23 में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित: निर्मला सीतारमण

12:12 Pm: 2022-23 के लिए, अर्थव्यवस्था में समग्र निवेश को उत्प्रेरित करने में राज्यों की सहायता के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. ये 50-वर्ष के ब्याज-मुक्त ऋण राज्यों को दी जाने वाली सामान्य उधारी से अधिक हैं. इसका उपयोग पीएम गति शक्ति से संबंधित और राज्यों के अन्य उत्पादक पूंजी निवेश के लिए किया जाएगा- निर्मला सीतारमण

12:10 Pm: किसी त्रुटि को ठीक करने का अवसर प्रदान करने के लिए, करदाता अब प्रासंगिक निर्धारण वर्ष से 2 वर्षों के भीतर एक अद्यतन रिटर्न दाखिल कर सकते हैं: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

12:05 Pm: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस साल डिजिटल करेंसी को चालू किया जाएगा. साल 2022-23 आरबीआई डिजिटल करेंसी शुरू करेगा.

12:00 Pm: 2030 तक 280 गीगावॉट स्थापित सौर क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के लिए, घरेलू विनिर्माण की सुविधा के लिए, सौर पीवी मॉड्यूल के लिए विनिर्माण इकाइयों को पूरी तरह से एकीकृत करने के लिए प्राथमिकता के साथ उच्च दक्षता वाले मॉड्यूल के निर्माण के लिए पीएलआई के लिए 19,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा: निर्मला सीतारमण

11:59 am: 2022-23 में केंद्र सरकार का प्रभावी पूंजीगत व्यय 10.68 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जीडीपी का लगभग 4.1%: निर्मला सीतारमण

11:55 am: निर्मला सीतारमण ने कहा-2022-23 में 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट दिए जाएंगे.

11:52 am: 2022-23 में 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट दिए जाएंगे.

11:50 am: रक्षा के लिए पूंजीगत खरीद बजट का 68% आत्मानिर्भरता को बढ़ावा देने और रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए घरेलू उद्योग के लिए निर्धारित किया जाएगा। यह पिछले वित्त वर्ष के 58% से अधिक है.

11:47 am: अगले वित्त वर्ष में गरीब तबके के लोगों के लिए 80 लाख नए घर बनाए जाएंगे और केव बेतावा प्रोजेक्ट के लिए 1,400 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी.

11:45 am : किसानों के अपने ऐलान में सीतारमण ने कहा- फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.

11:42 am: निर्मला सीतारमण ने कहा हमारी सरकार ने लाभ प्रदान करने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक रूप से नया रूप दिया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा, गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कुल 5 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.

11:40 am:अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देशभर में मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां देने पर काम किया जाएगा और कुछ आईटीआई में डिजिटल कोर्स की शुरुआत की जाएगी.

किसानों के लिए बड़े ऐलान में कहा गया कि किसानों को डिजिटल सेवा दी जाएगी. तिलहनों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा. देशभर में केमिकल फ्री नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा.

11:38 am: निर्मला सीतारमण ने कहा- नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा. इसके अलावा डाकघरों में भी शुरू होंगी बैंकिंग सुविधाएं. हर डाकघर में होगा एटीएम.

11:35: निर्मला सीतारमण ने कहा- नॉर्थ ईस्ट के लिए पीएम विकास की पहल को नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल के लिए लागू किया जाएगा… इससे युवाओं और महिलाओं के लिए आजीविका गतिविधियों को सक्षम बनाया जाएगा… यह योजना मौजूदा केंद्र या राज्य की योजनाओं का विकल्प नहीं है.

11:33 am: भाषण में कहा गया कि राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक खुला मंच तैयार किया जाएगा. इसमें स्वास्थ्य प्रदाताओं और स्वास्थ्य सुविधाओं की डिजिटल रजिस्ट्रियां, विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान और स्वास्थ्य सुविधाओं तक सार्वभौमिक पहुंच शामिल होगी.

11:30 am: निर्मला सीतारमण ने कहा- रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा.

11:25 am: पहले चरण में गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.

रबी सीजन 2021-22 में गेहूं की खरीद और खरीफ सीजन 2021-22 में धान की अनुमानित खरीद से 163 लाख किसानों से 1208 लाख मीट्रिक टन गेहूं और धान का कवर मिलेगा और 2.37 लाख करोड़ रुपये उनके एमएसपी मूल्य का सीधा भुगतान होगा.

एक्सप्रेसवे के लिए पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान 2022-23 में तैयार किया जाएगा, ताकि लोगों और सामानों की तेजी से आवाजाही हो सके. 2022-23 में एनएच नेटवर्क का 25,000 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा. सार्वजनिक संसाधनों के पूरक के लिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे

11:20 am: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि हम पीपीपी मॉडल पर रेलवे के ढांचे को मजबूत करने का काम करते रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि देश में अगले तीन सालों में 400 वंदे भारत रेल चलेंगी. साथ ही साथ 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स का विकास किया जाएगा.

11:15 am: वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि एयर इंडिया का हमने निजीकरण किया है और एलआईसी का आईपीओ भी लाया जा रहा है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के लिए अलग से बैंक ने अपना काम शुरू कर दिया है. वित्त मंत्री ने बताया कि देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहन का अनुमान है और सरकार की कोशिश गरीबों के जीवन में बदलाव लाना है.

11:10 am: हम ओमीक्रॉन की लहर के बीच में हैं, हमारे टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की है. मुझे विश्वास है कि ‘सबका प्रयास’ के साथ हम मजबूत विकास के साथ जारी रहेंगे.

11:00 am: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में #UnionBudget2022 की घोषणा की.

10:40 am: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने #Budget2022 को मंजूरी दी; संसद में चल रही बैठक अब समाप्त हो गई है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द ही बजट पेश करेंगी.

10:25 am: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. आज संसद में बजट पेश किया जाएगा.

10:20 am: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, और अन्य लोग केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के लिए संसद पहुंचे.

10:05 am: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचीं. वह आज #UnionBudget2022 पेश करेंगी.

10:00 am: बजट कॉपियों से लदा ट्रक संसद भवन पहुंच चुका है जिसमें से कॉपियां उतारी जा रही हैं. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी.

9:45 am: बहि खाता लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की. देश का बजट 11 पेश होगा. उससे पहले कैबिनेट में चर्चा होगी.

9:30 am: बजट से पहले शेयर बाजार में बदलाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा तेजी के साथ 58,700 अंक के करीब पहुंच रहा है. निफ्टी भी 17,500 के स्तर को पार कर चुका है.

9.15 am: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से अपनी टीम के साथ निकलती हुईं.वह इसबार पारंपरिक ‘बहि खाता’ के बजाय एक टैब के माध्यम से संसद में # Budget2022 पेश करेंगी और पढ़ेंगी.

 

 

share & View comments