scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशअर्थजगतबीएसएनएल ने अगस्त में नए मोबाइल ग्राहक जोड़ने में एयरटेल को पीछे छोड़ा, जियो शीर्ष पर

बीएसएनएल ने अगस्त में नए मोबाइल ग्राहक जोड़ने में एयरटेल को पीछे छोड़ा, जियो शीर्ष पर

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने लगभग एक साल बाद अगस्त में नए मोबाइल ग्राहक जोड़ने के मामले में भारती एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है।

दूरसंचार नियामक ट्राई के सोमवार को प्रकाशित आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इस मामले में रिलायंस जियो शीर्ष पर रही।

देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जुलाई के 122 करोड़ से बढ़कर अगस्त के अंत तक 122.45 करोड़ हो गई। यह वृद्धि मोबाइल खंड में 35.19 लाख नए ग्राहकों के जुड़ने से हुई।

आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो ने अगस्त में 19 लाख से अधिक नए ग्राहक जोड़कर मोबाइल ग्राहक वृद्धि में अग्रणी स्थान हासिल किया। उसके बाद बीएसएनएल (13.85 लाख नए ग्राहक) और एयरटेल (4.96 लाख नए ग्राहक) का स्थान रहा।

बीएसएनएल ने सितंबर 2024 में निजी दूरसंचार परिचालकों के शुल्क बढ़ाने के बाद नए ग्राहक जोड़ने में सभी दूरसंचार परिचालकों को पीछे छोड़ दिया था।

हालांकि उस समय बीएसएनएल 3जी सेवाएं प्रदान कर रही थी। कंपनी ने हाल में देश भर में अपनी 4जी सेवा शुरू की है।

आंकड़ों के अनुसार, इस खंड में सबसे अधिक नुकसान वोडाफोन आइडिया को हुआ। उसके नेटवर्क पर अगस्त में शुद्ध रूप से मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 3.08 प्रतिशत की गिरावट आई।

रिलायंस जियो 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ ब्रॉडबैंड खंड में सबसे आगे रही, जिसमें उसके मोबाइल और फिक्स्ड लाइन कनेक्शन शामिल हैं। इसके बाद भारती एयरटेल 30.9 करोड़ ब्रॉडबैंड कनेक्शनों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

वोडाफोन आइडिया के 12.7 करोड़, बीएसएनएल के 3.43 करोड़ और एट्रिया कन्वर्जेंस के 23.5 लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments