scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबीएसई का चौथी तिमाही का मुनाफा चार गुना से अधिक होकर 494 करोड़ रुपये पर

बीएसई का चौथी तिमाही का मुनाफा चार गुना से अधिक होकर 494 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक होकर 494 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

बीएसई ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में एनएसई का शुद्ध लाभ 107 करोड़ रुपये रहा था।

जनवरी-मार्च अवधि में एनएसई की कुल आय एक साल पहले के 543.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 926.4 करोड़ रुपये हो गई।

एक्सचेंज ने पांच रुपये का विशेष लाभांश और 18 रुपये का सामान्य लाभांश घोषित किया है, जिसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश होगा।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, एक्सचेंज का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 404 करोड़ रुपये से तीन गुना होकर 1,322 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष में इसकी कुल आय दोगुनी होकर 3,236 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,596 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments