scorecardresearch
Friday, 12 December, 2025
होमदेशअर्थजगतब्रुकफील्ड महाराष्ट्र में जीसीसी सुविधा स्थापित करने के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर का करेगी निवेश:फडणवीस

ब्रुकफील्ड महाराष्ट्र में जीसीसी सुविधा स्थापित करने के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर का करेगी निवेश:फडणवीस

Text Size:

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि ब्रुकफील्ड प्रॉपर्टीज राज्य में एक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) सुविधा स्थापित करने के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश करने जा रही है।

फडणवीस ने कहा कि उन्होंने ब्रुकफील्ड के प्रमुख अधिकारियों के साथ चर्चा की और वे 20 लाख वर्ग फुट की जीसीसी सुविधा स्थापित करने पर सहमत हुए हैं जो ‘‘एशिया में सबसे बड़ी होगी और संभवत: दुनिया में भी सबसे बड़ी होगी।’’

उन्होंने कहा कि इस सुविधा से 15,000 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां सृजित होंगी और अप्रत्यक्ष रूप से 30,000 अन्य नौकरियों को समर्थन मिलेगा।

फडणवीस ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ यह (निवेश) एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होगा। एक ही परियोजना से 45,000 नौकरियां उत्पन्न होंगी।’’

वैश्विक निवेश एवं परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने इस साल मई में कहा था उसका लक्ष्य अगले पांच वर्ष में भारत में अपनी प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) को तीन गुना से अधिक बढ़ाकर 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है।

इस बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने ब्रुकफील्ड के अंकुर गुप्ता से मुलाकात की और यह सुविधा उपनगरीय पवई में स्थापित की जाएगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments