scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतब्रुकफील्ड इंडिया रीट की शुद्ध परिचालन आय चौथी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 488.5 करोड़ रुपये

ब्रुकफील्ड इंडिया रीट की शुद्ध परिचालन आय चौथी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 488.5 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध परिचालन आय 16 प्रतिशत बढ़कर 488.5 करोड़ रुपये हो गई है। एक साल पहले इसी अवधि में उसकी शुद्ध परिचालन आय (एनओआई) 422 करोड़ रुपये रही थी।

ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने यूनिटधारकों को 319 करोड़ रुपये वितरित करने की घोषणा की है।

शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपने यूनिटधारकों को 319.1 करोड़ रुपये (5.25 रुपये प्रति यूनिट) वितरित करने की घोषणा की, जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही की तुलना में 10.5 प्रतिशत अधिक है।

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में एनओआई सालाना आधार पर 1,350 करोड़ रुपये से 37 प्रतिशत बढ़कर 1,854 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 1,053.7 करोड़ रुपये (19.25 रुपये प्रति यूनिट) का कुल वितरण घोषित किया, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 8.5 प्रतिशत अधिक है।

ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक आलोक अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमारा वित्त वर्ष 2024-25 में उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा है, जिसमें उच्च वितरण और एक प्रमुख अधिग्रहण आदि भी शामिल है…’’

ब्रुकफील्ड इंडिया रीट दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा और कोलकाता में स्थित 10 ‘ग्रेड ए’ परिसंपत्तियों का प्रबंधन कर रही है।

भाषा निहारिका अजय

अजय अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments