(अदिति खन्ना)
लंदन, 19 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बुधवार को लंदन के 10-डाउनिंग स्ट्रीट में 13 भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। ब्रिटेन सरकार ने इसे द्विपक्षीय साझेदारी और निवेश प्रवाह को बढ़ावा देने के लिए एक ‘सुव्यवस्थित यात्रा’ बताया है।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा पिछले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ स्टार्मर की बैठक के बाद हो रही है। इस बैठक में दोनों नेताओं ने आर्थिक वृद्धि, सुरक्षा और रक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु, स्वास्थ्य और शिक्षा पर सहयोग के अवसरों के साथ एक ‘महत्वाकांक्षी’ ब्रिटेन-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई थी।
नयी दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग की ओर से जारी बयान के अनुसार, स्टार्मर द्वारा नए वर्ष के प्रारंभ में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता बहाल करने की पुष्टि के बाद भारतीय निवेशकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) ने प्रस्तावित भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते के तहत रोजगार सृजन और वृद्धि के अवसरों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों से भी मुलाकात की।
स्टार्मर ने व्यापारिक बैठक के संदर्भ में कहा, “भारत, ब्रिटेन के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है और हम अपने पहले से ही मजबूत संबंधों को और आगे बढ़ाने, साथ मिलकर और अधिक अवसरों का लाभ उठाने की महत्वाकांक्षा रखते हैं।”
इस बीच, व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और व्यापार नीति मंत्री डगलस अलेक्जेंडर ने द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा की। ब्रिटेन सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार 42 अरब पाउंड का है और यह दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं में छह लाख नौकरियों का समर्थन करता है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा समर्थित प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने किया। भारती समूह ने इस वर्ष बीटी समूह में एक बड़ा निवेश पूरा किया है।
बैठक में शामिल अन्य कंपनियों में भारत सेमी सिस्टम्स, बायोकॉन ग्रुप, ब्लू स्टार लिमिटेड, एस्सार ग्रुप, हीरो एंटरप्राइज, जेट सिंथेसिस, पीरामल ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टीवीएस मोटर कंपनी, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस और यूपीएल लिमिटेड शामिल थीं। प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के साथ अपने दौरे का समापन किया।
भाषा अजय अनुराग
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.