नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों ने पिछले सप्ताह हुई आम सभा की बैठक में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को ठुकराया दिया।
शेयरधारकों ने बोर्ड को निवेश करने, ऋण देने और 5,000 करोड़ रुपये तक की गारंटी देने के लिए अधिकृत करने के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने 29 जून को शेयर बाजार को बताया कि निवेश, ऋण, विशेष गारंटी और सुरक्षा के लिए सीमा बढ़ाने के विशेष प्रस्ताव को अपेक्षित बहुमत के साथ पारित नहीं किया जा सका।
कंपनी अधिनियम के तहत यह जरूरी है कि किसी विशेष प्रस्ताव को पारित करने के लिए उसके पक्ष में कम से कम 75 प्रतिशत सदस्यों का मत जरूरी है।
इस प्रस्ताव को कुल 19.60 करोड़ मतों में से केवल 73.35 प्रतिशत मत मिले, जबकि 26.64 प्रतिशत मत प्रस्ताव के खिलाफ थे। हालांकि, इसे प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह से 100 फीसदी समर्थन मिला।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.