नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) बेकरी उत्पाद कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने केन्या की केनाफ्रिक बिस्कुट में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
इस कदम से कंपनी को एक विनिर्माण आधार स्थापित करने और अफ्रीकी बाजारों में बिक्री का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
नियामकीय सूचना के अनुसार, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी ब्रिटानिया एंड एसोसिएट्स (दुबई) प्राइवेट कंपनी लिमिटेड (बीएडीसीओ) ने केनाफ्रिक बिस्कुट्स लिमिटेड (केबीएल) में 51 प्रतिशत की नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
ब्रिटानिया ने 13.87 करोड़ केन्याई शिलिंग्स (केईएस) यानी 9.2 करोड़ रुपये में यह अधिग्रहण किया है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने कहा, ‘‘इस अधिग्रहण का उद्देश्य केन्या और अफ्रीकी बाजारों में बिस्कुट का निर्माण और बिक्री है।’’
कंपनी घरेलू बाजार में गुड डे, टाइगर, न्यूट्रीचॉयस और मैरी गोल्ड जैस बिस्कुट ब्रांड की बिक्री करती है।’’
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने इस सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि केबीएल का अधिग्रहण तीन अक्टूबर, 2022 को पूरा हुआ। अधिग्रहण के बाद केबीएल ब्रिटानिया की अनुषंगी कंपनी बन गई है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.