scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने रक्षित हर्गेव को सीईओ, कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने रक्षित हर्गेव को सीईओ, कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) बिस्कुट, केक जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने बुधवार को रक्षित हर्गेव को अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति 15 दिसंबर, 2025 से प्रभावी होगी।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में रक्षित हर्गेव को अतिरिक्त पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। उन्हें कंपनी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ के रूप में पांच साल के कार्यकाल के लिए नामित किया गया है, जो कंपनी के सदस्यों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।’’

उनकी नियुक्ति 15 दिसंबर, 2025 को कंपनी में उनके शामिल होने की तारीख से प्रभावी होगी।

ब्रिटानिया ने हर्गेव की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी को लेकर ‘पोस्टल बैलेट’ की सूचना भी जारी कर दी है।

ब्रिटानिया से पहले, हर्गेव आदित्य बिड़ला समूह के पेंट कारोबार बिड़ला ओपस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

हर्गेव उपभोक्ता उद्योग में एक अनुभवी व्यक्ति हैं, जिन्हें भारत और विदेश दोनों में काम करने का अनुभव है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments