scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतब्रिटेन बंगाल के बिजनेस समिट में अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेजेगा

ब्रिटेन बंगाल के बिजनेस समिट में अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेजेगा

Text Size:

कोलकाता, 18 नवंबर (भाषा) ब्रिटेन बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के सातवें संस्करण में अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल लाएगा।

एक अधिसूचना में कहा गया कि बीजीबीएस 21-22 नवंबर को यहां आयोजित किया जाएगा।

ब्रिटेन के उप उच्चायोग ने कहा कि व्यवसायों और संस्थानों का 55 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता के बीजीबीएस में आएगा।

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, ”मैं बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में ब्रिटेन के अब तक के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं… मुझे उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन से ब्रिटिश व्यवसायों को यहां विस्तार करने में मदद मिलेगी और बंगाल की कंपनियां ब्रिटेन में अपनी उपस्थिति बढ़ा सकेंगी।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments