नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) रियल्टी फर्म ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 6,013 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग दर्ज की। यह बिक्री सालाना आधार पर 46 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में उसे आवासीय परियोजनाओं की बेहतर मांग से बढ़त हासिल करने में मिली। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की बिक्री बुकिंग 4,109 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 6,013 करोड़ रुपये बुकिंग बिक्री दर्ज की। पिछले वित्त वर्ष की चौथी एवं अंतिम तिमाही में यह आंकड़ा 2,243 करोड़ रुपये रहा।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक पवित्र शंकर ने कहा कि आवासीय व्यवसाय ने बिक्री में वृद्धि जारी रखी और अन्य सभी क्षेत्रों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.