scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकृषि, ग्रामीण विकास को लेकर एक मंच तैयार करेंगे ब्रिक्स देश

कृषि, ग्रामीण विकास को लेकर एक मंच तैयार करेंगे ब्रिक्स देश

Text Size:

बीजिंग, नौ जून (भाषा) ब्रिक्स में शामिल देशों ने कृषि और ग्रामीण मामलों के विकास के लिए मंच एक तैयार करने की सहमति जताई है।

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, बुधवार शाम हुई ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में खाद्य सुरक्षा और गरीबी में कमी पर सहयोग को गहरा करने के उपायों पर चर्चा भी गई।

इस बैठक में चीन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, रूस और भारत के कृषि मंत्रियों ने भाग लिया।

बैठक में ब्रिक्स देशों ने कृषि और ग्रामीण मामलों के विकास पर एक मंच की स्थापना की घोषणा की है।

इस बैठक में भारत ने प्राकृतिक संसाधनों के टिकाऊ उपयोग से भुखमरी को समाप्त करने और कृषि उत्पादन तथा उत्पादकता को बढ़ाने के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को पूरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इसके अलावा चीन के कृषि मंत्री तांग रेंजियन ने कहा कि ब्रिक्स देशों को वैश्विक खाद्य सुरक्षा में योगदान करने के लिए खाद्य सुरक्षा और गरीबी में कमी पर सहयोग गहरा करना चाहिए।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments