scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतबीपीटीपी गुरुग्राम में नई आवासीय परियोजना पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

बीपीटीपी गुरुग्राम में नई आवासीय परियोजना पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी बीपीटीपी ग्रुप मजबूत मांग के बीच अपनी विस्तार योजना के तहत गुरुग्राम में एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर गुरुग्राम के सेक्टर-102 में एक लक्जरी आवासीय परियोजना ‘बीपीटीपी एमस्टोरिया वर्टी-ग्रीन्स’ पेश की है।

कंपनी ने इस परियोजना के सभी चरणों के लिए 3,000 करोड़ रुपये के निवेश और 6,500 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया है।

बीपीटीपी ने इस परियोजना को 19,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से पेश किया है। पहले चरण में कंपनी 855 इकाइयां विकसित कर रही है।

बीपीटीपी लिमिटेड के अध्यक्ष अमन चावला ने कहा कि कंपनी टिकाऊ समग्र जीवन और खामी-रहित उत्पाद डिजायन के लिए प्रतिबद्ध है।

बीपीटीपी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में कई आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाएं विकसित की हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments