नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) वियरेबल्स ब्रांड बोट की मूल कंपनी इमेजिन मार्केटिंग ने वारबर्ग पिंकस से संबद्ध मौजूदा शेयरधारक और नए निवेशक मालाबार इंवेस्टमेंट्स से 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने जुड़े सूत्रों ने कहा कि इसके साथ फिलहाल सूचीबद्ध होने की योजना वापस ले ली गई है। कंपनी अगले 12-18 महीनों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना पर फिर से विचार कर सकती है।
कंपनी ने पूंजी जुटाने की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि इस राशि का इस्तेमाल स्मार्टवॉच श्रेणी में विस्तार के लिए किया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तिगत ऑडियो खंड को भी मजबूती दी जाएगी।
भाषा रिया पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
