scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबॉश ने ऑटोजिला सोल्यूशंस में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

बॉश ने ऑटोजिला सोल्यूशंस में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

Text Size:

मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) प्रौद्योगिकी और सेवा प्रदाता कंपनी बॉश ने ऑटोजिला सॉल्यूशंस में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

ऑटोजिला एक बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) ई-कॉमर्स कंपनी है, जो वाहन कलपुर्जे, गैरॉज उपकरण और अन्य सहायक उपकरणों का कारोबार करती है।

बॉश ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ऑटोजिला सॉल्यूशंस में अल्पमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कंपनी को वाहन कलपुर्जों की खरीद आसान बनाने में मदद करेगा। साथ ही घरेलू स्वतंत्र आफ्टरमार्केट बाजार (मोटर वाहन उद्योग के लिए दूसरा बाजार) के लिए एक डिजिटल बी2बी बाजार में पहुंच प्रदान करेगा।

कंपनी ने अधिग्रहण राशि का खुलासा किये बगैर कहा कि यह समझौता उसे अपने कार सर्विस केंद्रों के साथ-साथ स्वतंत्र गैरेजों के जरिये बाजार में उसकी स्थिति को मजबूत बढ़ावा देगा।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments