scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने द सोल्ड स्टोर में निवेश किया

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने द सोल्ड स्टोर में निवेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) फैशन ब्रांड द सोल्ड स्टोर ने सोमवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने उसमें निवेश किया है, हालांकि निवेश की राशि का ब्यौरा नहीं दिया गया।

इस स्टार्टअप ने पिछले साल अगस्त में एलिवेशन कैपिटल की अगुवाई में सीरीज-बी वित्त पोषण दौर में 75 करोड़ रुपये जुटाए थे।

द सोल्ड स्टोर के सह-संस्थापक रोहिन समताने ने कहा, ‘उनकी (सारा अली खान) अनोखी और प्रयोगात्मक स्टाइल हमारी ब्रांड छवि को सबसे अच्छी तरह दर्शाती है। हमें उनसे बेहतर निवेशक और भागीदार नहीं मिल सकता था।

ब्रांड के साथ अपने जुड़ाव पर खान ने कहा कि कम समय में द सोल्ड स्टोर ने कैजुअल वियर खंड में अपने लिए एक जगह बना ली है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments