नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) सूक्ष्म वित्त ऋणदाता क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण के निदेशक मंडल ने ऋण प्रतिभूतियों के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इसके अलावा निदेशक मंडल ने मसाला बांड जारी करके अतिरिक्त 74 लाख डॉलर (लगभग 55.5 करोड़ रुपये) जुटाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी है।
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को अपनी बैठक में 5,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण ने कहा कि इस राशि को बांड, डिबेंचर, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) और वाणिज्यिक पत्रों समेत प्रतिभूतियों को जारी कर जुटाने का प्रस्ताव है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.