scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगत‘वर्चुअल’ की वजह से 2020-21 में बोर्ड बैठकों में निदेशकों की उपस्थिति बढ़ी : रिपोर्ट

‘वर्चुअल’ की वजह से 2020-21 में बोर्ड बैठकों में निदेशकों की उपस्थिति बढ़ी : रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) देश में सूचीबद्ध कंपनियों की निदेशक मंडल की बैठकों में सदस्यों की उपस्थिति में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

कंपनियों के कामकाज के संचालन से संबंधित सलाहकार कंपनी एक्सिलेंस एनेबलर्स के एक सर्वेक्षण के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में 86 प्रतिशत निदेशकों की उपस्थिति 100 प्रतिशत रही। इसका मुख्य कारण कोविड-19 महामारी की वजह से वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाने वाली बैठकें रहीं।

बुधवार को जारी सर्वेक्षण में कहा गया कि वित्त वर्ष 2019-20 में निदेशक मंडल में शामिल कुल सदस्यों में से 63 प्रतिशत की ही उपस्थिति 100 प्रतिशत रही। वहीं इस दौरान 14 प्रतिशत निदेशकों की उपस्थिति शून्य रही।

सर्वेक्षण के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान इन आंकड़ों में सुधार हुआ और निदेशक मंडल की बैठकों में 86 प्रतिशत निदेशकों की उपस्थिति 100 प्रतिशत रही और केवल छह प्रतिशत निदेशकों की उपस्थिति शून्य रही।

कंपनी ने अपने सर्वेक्षण ‘कॉरपोरेट संचालन और कारोबारी दायित्व रिपोर्ट’ में निफ्टी की 100 कंपनियों को आधार मानते हुए कंपनियों के कामकाज के संचालन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments