नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने मार्च, 2024 में समाप्त चालू कैलेंडर साल में 3,680 वाहन बेचे हैं। यह किसी साल की पहली तिमाही का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
इससे पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 2,440 इकाइयां बेची थीं। इस तरह तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री में 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा, पहली तिमाही में बीएमडब्ल्यू मोटरराड की बिक्री 1,810 इकाई रही।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बयान में कहा, ‘‘पाइपलाइन में महत्वपूर्ण नयी पेशकशों के साथ हमारे प्रमुख कार मॉडल अपने शीर्ष पर हैं और हम लक्जरी बाजार में पहुंच बढ़ाएंगे।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.