scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबीएमसी ने पेश किया 45,949 करोड़ रुपये का बजट, स्वास्थ्य के लिए 6,934 करोड़ रुपये का आवंटन

बीएमसी ने पेश किया 45,949 करोड़ रुपये का बजट, स्वास्थ्य के लिए 6,934 करोड़ रुपये का आवंटन

Text Size:

मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 45,949.21 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में 3,200 करोड़ रुपये तटीय सड़क परियोजना और 6,933.75 करोड़ रुपये स्वास्थ्य क्षेत्र को आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा निगम चुनाव से पहले बीएमसी ने छोटे फ्लैट मालिकों को संपत्ति कर के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है।

देश के सबसे अमीर नगर निगम में शिवसेना सत्ता में है। यहां अगले कुछ माह के दौरान चुनाव होने वाले हैं। बजट में नए करों का कोई प्रस्ताव नहीं है। वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के 39,038.83 करोड़ रुपये के बजट से 17.70 प्रतिशत अधिक है।

मुंबई के निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बीएमसी मुख्यालय में हुई निगम की स्थायी समिति की बैठक में बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और शिक्षा पर जोर दिया गया है।

बजट में 500 वर्ग मीटर तक के ‘कार्पेट’ क्षेत्र के फ्लैटों के लिए संपत्ति कर में 100 प्रतिशत राहत की घोषणा की गई है। चहल ने कहा कि करीब 16,14,000 नागरिकों को 100 प्रतिशत संपत्ति कर की छूट का लाभ मिलेगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments