नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) एयर कंडीशनर और वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन प्रणाली विनिर्माता ब्लू स्टार लिमिटेड का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2.83 प्रतिशत बढ़कर 98.78 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसे विस्तारित मानसून अवधि और कंप्रेसर-आधारित शीतलन उत्पादों के लिए जीएसटी स्लैब में युक्तिकरण के कारण बिक्री चैनल में व्यवधान जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
ब्लू स्टार लिमिटेड की एक नियामकीय सूचना के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 96.06 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 9.3 प्रतिशत बढ़कर 2,422.37 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,215.96 करोड़ रुपये थी।
ब्लू स्टार ने अपने आय विवरण में कहा, ‘‘तिमाही के दौरान, कंपनी ने कुछ चुनौतियों के बीच मामूली राजस्व वृद्धि दर्ज की। रूम एसी खंड में मौसमी मंदी जारी रही, जो लंबे मानसून और कम तापमान की वजह से थी।’’
इसके अलावा, 15 अगस्त, 2025 को घोषित और 22 सितंबर, 2025 से लागू होने वाली जीएसटी दर में कमी के कारण रूम एसी और वाणिज्यिक एयर कंडीशनिंग की मांग में देरी हुई।
कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 6.3 प्रतिशत बढ़कर 2,299.22 करोड़ रुपये हो गया।
इलेक्ट्रो-मैकेनिकल परियोजनाओं और वाणिज्यिक एयर कंडीशनिंग प्रणाली खंड से ब्लू स्टार का राजस्व 16.5 प्रतिशत बढ़कर 1,664.21 करोड़ रुपये हो गया।
सितंबर तिमाही में ब्लू स्टार की कुल आय छह प्रतिशत बढ़कर 2,432.38 करोड़ रुपये हो गई।
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में, ब्लू स्टार का परिचालन से एकीकृत राजस्व 5.12 प्रतिशत बढ़कर 5,404.62 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 5,141.33 करोड़ रुपये था।
भविष्य के बारे में, कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीर एस. आडवाणी ने कहा कि कुछ व्यवसायों में मांग अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है, लेकिन कंपनी का विविध पोर्टफोलियो और मजबूत निष्पादन क्षमताएं इसके दीर्घकालिक विकास पथ को मजबूत बना रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक रूम एसी कारोबार का संबंध है, जीएसटी दरों के युक्तिकरण से उपभोक्ता मांग में तेजी आने और दीर्घकालिक बाजार विस्तार को गति देने की संभावना है। साथ ही, एक जनवरी, 2026 को ऊर्जा लेबल परिवर्तन के कार्यान्वयन के साथ, हमें क्रिसमस और नए साल की अवधि के दौरान मांग में वृद्धि की उम्मीद है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
