scorecardresearch
Saturday, 8 March, 2025
होमदेशअर्थजगतबीएल एग्रो ने बरेली में 1,000 करोड़ रुपये की डेयरी पशु प्रजनन परियोजना शुरू की

बीएल एग्रो ने बरेली में 1,000 करोड़ रुपये की डेयरी पशु प्रजनन परियोजना शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) रोजमर्रा के उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली अग्रणी कंपनी बीएल एग्रो ने 1,000 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से शनिवार को बरेली में एक अत्याधुनिक पशु प्रजनन एवं डेयरी केंद्र का उद्घाटन किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी बीएल कामधेनु के तहत आने वाले गाय प्रजनन और डेयरी प्रौद्योगिकी के लिए अत्याधुनिक उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने किया।

इस अवसर पर डेयरी क्षेत्र में चक्रीय प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाली परियोजना ‘सतत कामधेनु’ का अनावरण भी किया गया।

कंपनी की सतत कामधेनु पहल के तहत ‘बीएल कामधेनु फार्म’ में शुरुआत में 5,000 देशी गायें रखी जाएंगी, जिन्हें बाद में दोगुना करके 10,000 किया जाएगा।

बीएल एग्रो के प्रबंध निदेशक (एमडी) आशीष खंडेलवाल ने कहा, “इस परियोजना में प्रारंभिक निवेश लगभग 1,000 करोड़ रुपये है और पूरी क्षमता पर पहुंचने पर पूरी परियोजना की लागत 3,000 करोड़ रुपये होगी।”

उन्होंने कहा कि मुख्य ध्यान एक टिकाऊ और चक्रीय अर्थव्यवस्था बनाने पर रहा है, जो कृषि-अपशिष्ट को न्यूनतम करे और स्थानीय समुदाय को बढ़ावा दे।

बीएल एग्रो ने अपनी नई अनुषंगी कंपनी लीड्स एग्री जेनेटिक्स का भी अनावरण किया, जो पशु आनुवंशिकी और पौध प्रजनन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस कार्यक्रम में बीएल एग्रो के चेयरमैन ज्ञानश्याम खंडेलवाल भी उपस्थित थे।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments