कोलकाता, नौ मई (भाषा) एमपी बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 32.7 प्रतिशत बढ़कर 256.60 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 193.34 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शुक्रवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय 6.8 प्रतिशत बढ़कर 2,863.14 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछली साल की समान अवधि में यह 2,680.13 करोड़ रुपये थी।
मुख्य रूप से सीमेंट निर्माण से जुड़ी कंपनी के निदेशक मंडल ने एक या दो किस्तों में निजी नियोजन के आधार पर 200 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
मार्च 2025 तिमाही के अंत में कंपनी का ऋण-इक्विटी अनुपात घटकर 0.56 रह गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 0.67 था।
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अंत में कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्जिन पिछली साल की समान अवधि के 7.42 प्रतिशत से बढ़कर 9.27 प्रतिशत हो गया।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.