scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशअर्थजगतबायोसीड ने आर्य.एजी के साथ की साझेदारी की घोषणा की

बायोसीड ने आर्य.एजी के साथ की साझेदारी की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के हाइब्रिड बीज कोरोबार बायोसीड ने नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए अनाज वाणिज्य मंच आर्य.एजी के साथ सहयोग की घोषणा की।

आर्य.एजी के नवोन्मेषी उपग्रह निगरानी एवं कृत्रिम मेधा उत्पाद ‘प्रक्षेप’ को बायोसीड के जुड़े किसानों के नेटवर्क तक पहुंचाया जाएगा।

श्रीराम बोयासीड जेनेटिक के कार्यकारी निदेशक एवं व्यवसाय प्रमुख श्रीकांत चुंडी ने कहा कि आर्य.एजी की उपग्रह प्रौद्योगिकी और एआई (कृत्रिम मेधा) क्षमताएं बीज विकास में कंपनी की विशेषज्ञता से पूरी तरह मेल खाती है।

आर्य.एजी के कार्यकारी निदेशक एवं सह-संस्थापक आनंद चंद्रा ने कहा कि बीजों की जैवप्रौद्योगिकी में बायोसीड अग्रणी है और बेहतर करने के लिए यह समझौता करके खुश हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments