scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबायोफार्मा कंपनी एमजेन हैदराबाद में अपने केंद्र में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

बायोफार्मा कंपनी एमजेन हैदराबाद में अपने केंद्र में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी

Text Size:

हैदराबाद, 24 फरवरी (भाषा) अमेरिका की प्रमुख बायोफार्मा कंपनी एमजेन इस साल यहां अपने नये केंद्र में 20 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही है और आने वाले वर्षों में महत्वपूर्ण निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रॉबर्ट ब्रैडवे ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी द्वारा सुविधा के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

ब्रैडवे ने कहा, “एमजेन 2025 के दौरान इस केंद्र में 20 करोड़ डॉलर का प्रारंभिक निवेश कर रहा है और हम भविष्य के वर्षों में अतिरिक्त महत्वपूर्ण निवेश करने की योजना बना रहे हैं।”

इस मौके पर रेवंत रेड्डी ने राज्य सरकार के 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलने और खुद को ‘चीन प्लस वन गंतव्य’ के रूप में स्थापित करने की बात कही।

पिछले साल अमेरिका में एमजेन के अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) सेंटर की अपनी यात्रा को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने दवाओं और जैव प्रौद्योगिकी में ‘वैज्ञानिक नवाचार, अनुसंधान, नवाचार के माध्यम से जीवन को बदलने के लिए कंपनी की महान प्रतिबद्धता’ देखी।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना जीवन विज्ञान, फार्मा और जैव-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अग्रणी रहा है और कुछ सबसे बड़ी दवा कंपनियां हैदराबाद में स्थित हैं।

चीन से परे विनिर्माण और आपूर्ति शृंखलाओं में विविधता लाने वाली कंपनियों की ‘चीन प्लस वन रणनीति’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का दृष्टिकोण तेलंगाना को ‘ड्रैगन’ (चीन) के विकल्प के रूप में बनाना और हैदराबाद को दुनिया के महानतम शहरों में से एक में बदलना है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments