नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) जैव-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बायोकॉन की अनुषंगी कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स अगले दो साल में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बायोकॉन बायोलॉजिक्स पूरी तरह एकीकृत वैश्विक बायोसिमिलर कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने हाल ही में वियाट्रिस इंक के बायोसिमिलर कारोबार के 3.33 अरब डॉलर (करीब 24,990 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
मजूमदार-शॉ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम अपने सफर को नए मुकाम तक ले जाने के लिए तैयार हैं। वियाट्रिस के बायोसिमिलर कारोबार का अधिग्रहण पूर्ण-एकीकृत वैश्विक बायोसिमिलर कंपनी बनने की दिशा में एक अहम कदम है।’’
उन्होंने कहा कि इस नई संरचना के साथ बायोकॉन बायोलॉजिक्स का आईपीओ अगले दो दशकों के भीतर आ जाने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि वित्तपोषण के पिछले दौर में इस कंपनी के कारोबार का मूल्य 4.9 अरब डॉलर आंका गया था और नया करार होने के बाद यह मूल्यांकन बढ़कर करीब आठ अरब डॉलर हो गया है।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.