नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन की अनुषंगी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने 3.33 अरब डॉलर (लगभग 24,990 करोड़ रुपये) में वियाट्रिस इंक के बायोसिमिलर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है। बायोकॉन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बायोकॉन लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने पूरी तरह से एकीकृत वैश्विक बायोसिमिलर उद्यम बनाने के लिए वियाट्रिस इंक के साथ एक पक्का करार किया है, जिसके तहत उसके बायोसिमिलर कारोबार का अधिग्रहण किया जाएगा।
बयान के मुताबिक, समझौते के तहत वियाट्रिस को 3.33 अरब डॉ़लर तक मिलेंगे। इसमें से 2.33 अरब डॉलर तक नकद और शेष बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड में अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय तरजीही शेयरों (सीसीपीएस) के रूप में होंगे।
बायोकॉन ने कहा कि वियाट्रिस को सौदा पूरा होने पर दो अरब डॉलर नकद मिलेंगे, और अतिरिक्त 33.5 करोड़ डॉलर का भुगतान 2024 में किए जाने की उम्मीद है।
इसके अलावा लेनदेन पूरा होने पर बायोकॉन बायोलॉजिक्स वियाट्रिस को पूरी तरह से चुकता आधार पर एक अरब डॉलर के सीसीपीएस जारी करेगी, जो 12.9 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर होगा।
दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने इस लेनदेन को मंजूरी दे दी है और सौदा मौजूदा साल की दूसरी छमाही में पूरा होने की उम्मीद है।
बयान में आगे कहा गया कि अधिग्रहण से बायोकॉन बायोलॉजिक्स को एक व्यापक पोर्टफोलियो बनाने में मदद मिलेगी, जिसमें वाणिज्यिक इंसुलिन, ऑन्कोलॉजी और इम्यूनोलॉजी बायोसिमिलर की वर्तमान श्रृंखला के साथ ही कई अन्य बायोसिमिलर संपत्तियां शामिल हैं।
बायोकॉन बायोलॉजिक्स की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने कहा कि वियाट्रिस के साथ दीर्घकालिक वैश्विक साझेदारी से कंपनी बायोसिमिलर उद्योग के लिए नए मानक स्थापित कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी में सभी हितधारकों का लाभ है।
उन्होंने कहा कि इस सौदे से बायोकॉन बायोलॉजिक्स को अमेरिका और यूरोप के विकसित बाजारों में मजबूत पकड़ बनाने में मदद मिलेगी।
बायोकॉन बायोलॉजिक्स के प्रबंध निदेशक अरुण चंदावरकर ने कहा कि इस सौदे से कंपनी को वियाट्रिस की बायोसिमिलर परिसंपत्तियों पर पूर्ण स्वामित्व मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सौदे से रणनीतिक कुशलता और परिचालन क्षमता सहित कई लाभ मिलेंगे, जो बायोसिमिलर कारोबार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच मूल्य निर्धारण के दबाव को कम करने में मदद करेंगे।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.