scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबायो एशिया कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना के मंत्री के साथ चर्चा करेंगे बिल गेट्स

बायो एशिया कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना के मंत्री के साथ चर्चा करेंगे बिल गेट्स

Text Size:

हैदराबाद (तेलंगाना), आठ फरवरी (भाषा) तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य मंत्री के टी रामा राव बायो एशिया कार्यक्रम के दौरान प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ एक संवाद सत्र में भाग लेंगे।

यह कार्यक्रम एशिया का सबसे बड़ा वार्षिक वैश्विक जैव प्रौद्योगिकी और जीव विज्ञान सम्मेलन है। यह 24 फरवरी से शुरू होगा।

कार्यक्रम के आयोजकों की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘वर्ष 2022 संस्करण का मुख्य आकर्षण तेलंगाना के उद्योग एवं वाणिज्य, आईटी मंत्री के.टी. रामा राव और बिल गेट्स के बीच कई विषयों पर चर्चा है।’

इस दौरान कोविड-19 महामारी समेत पिछले दो वर्षों के दौरान सीख, उभरते स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र और वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए क्या किया जा सकता है, पर चर्चा की जायेगी।

विज्ञाति के अनुसार सम्मेलन के दौरान कोरोना महामारी से सीखे गए सबक को साझा करने के साथ-साथ बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन वैश्विक साझेदारी से हासिल की गई उपलब्धियों पर भी चर्चा करेगा।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments