scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबिकानो का वित्त वर्ष 2023-24 में 1,800 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

बिकानो का वित्त वर्ष 2023-24 में 1,800 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) चिप्स, मिठाई जैसे खाने का सामान बनाने वाली बिकानो को अगले वित्त वर्ष 2023-24 में 1,800 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने की उम्मीद है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी को क्षमता विस्तार और आक्रामक विपणन रणनीति से मदद मिली है।

दिल्ली स्थित कंपनी ने अपनी क्षमता विस्तार के हिस्से के रूप में लगभग 400 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ग्रेटर नोएडा में एक नया विनिर्माण संयंत्र लगाया है।

बिकानो के निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा, ”कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में अपनी नई परियोजना की स्थापना के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हमारा वित्त वर्ष 2023-24 तक 1,800 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य है।”

बिकानों का कारोबार पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में लगभग 1,250 करोड़ रुपये था।

उन्होंने आगे कहा कि यह नया संयंत्र बिकानो की दीर्घकालिक रणनीति में मदद करेगा। यह क्षेत्र से बढ़ी हुई मांग को पूरा करेगा और बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगा।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments