नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) नमकीन और मिठाई बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 262 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री बृहस्पतिवार से शुरू हुई है और सात नवंबर को इसका समापन होगा।
बीएसई की वेबसाइट पर बृहस्पतिवार शाम को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने एंकर निवेशकों को 87.37 लाख इक्विटी शेयर 300 रुपये प्रति शेयर की दर से आवंटित करने का निर्णय लिया है, इस लेनदेन का आकार 262.11 करोड़ रुपये होगा।
एंकर निवेशकों में ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, बीएनपी परिबास, मॉर्गन स्टेनली, सिंगापुर सरकार, नोमुरा, ब्लैकरॉक, गोल्डमैन सैक्स, टाटा म्यूचुअल फंड, आदित्य बिरला सन लाइफ एमएफ, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल एमएफ, व्हाइटओक कैपिटल, कोटक एमएफ, एचडीएफसी एमएफ और एडेलविस एमएफ शामिल हैं।
आईपीओ में प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा लगभग 2.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इसमें ताजा शेयर जारी नहीं किए जाएंगे।
आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को निर्गम से कोई आय नहीं होगी। पेशकश के ऊपरी छोर पर आईपीओ से 881.22 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने अपने 881 रुपये के आईपीओ के लिए बोली का दायरा 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
