नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) स्नैक्स निर्माता बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि सितंबर, 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 13.5 प्रतिशत बढ़कर 77.67 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 68.43 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 830.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 720.61 करोड़ रुपये था।
कुल व्यय 15 प्रतिशत बढ़कर 730.93 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, 15.68 प्रतिशत बढ़कर 842.60 करोड़ रुपये हो गई।
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में, बीकाजी फ़ूड्स की कुल एकीकृत आय 1,505.27 करोड़ रुपये रही, जो 15.17 प्रतिशत की वृद्धि है।
तिमाही के दौरान, बीकाजी फ़ूड्स की मात्रा में (टन में) सालाना आधार पर 10.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
सितंबर तिमाही में, एथनिक स्नैक्स से बीकाजी का राजस्व 4.6 प्रतिशत बढ़ा, जो कुल राजस्व का 59.1 प्रतिशत था।
‘पैकेज्ड मिठाइयों’ से राजस्व इस तिमाही में 32.3 प्रतिशत बढ़ा, जिसमें त्यौहार भी शामिल थे। इस खंड ने कुल राजस्व में 19.7 प्रतिशत योगदान किया।
दूसरी तिमाही में खुदरा कारोबार से राजस्व 28 करोड़ रुपये रहा।
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल भारत की तीसरी सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स निर्माता कंपनी है और भारतीय संगठित स्नैक्स बाजार में दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती कंपनी है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
