scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतबीकाजी फूड्स का पहली तिमाही में मुनाफा 1.3 प्रतिशत बढ़कर 58.52 करोड़ रुपये

बीकाजी फूड्स का पहली तिमाही में मुनाफा 1.3 प्रतिशत बढ़कर 58.52 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) ‘स्नैक्स’ बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1.3 प्रतिशत बढ़कर 58.52 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 57.77 करोड़ रुपये रहा था।

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 14.86 प्रतिशत बढ़कर 637.05 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 554.59 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान बीकाजी फूड्स का कुल खर्च सालाना आधार पर 16.7 प्रतिशत बढ़कर 584.09 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 14.52 प्रतिशत बढ़कर 662.66 करोड़ रुपये हो गई।

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल भारत की तीसरी सबसे बड़ी ‘एथनिक स्नैक्स’ बनाने वाली कंपनी है। यह भारतीय मिठाई और नमकीन उत्पादों के उत्पादन एवं वितरण में विशेषज्ञता रखती है।

‘एथनिक स्नैक्स’ खंड से इसकी आय में 11.2 प्रतिशत और ‘पैकेज्ड स्वीट्स’ से 3.1 प्रतिशत की बढ़ी। इसके ‘एथनिक स्नैक्स’ का कुल कारोबार में 75.3 प्रतिशत योगदान रहा।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments