रांची, 17 फरवरी (भाषा) बिहार सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए झारखंड मॉडल की बृहस्पतिवार को प्रशंसा की। साथ ही सरकार ने इस संबंध में समाचार पत्रों में खबरों के प्रकाशन को भी एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए इन प्रयोगों को जन भागीदारी और निष्पक्षता के लिए उपयुक्त एवं आवश्यक बताया।
झारखंड सरकार की एक विज्ञप्ति में यहां बताया गया है कि बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए झारखंड मॉडल की प्रशंसा की है और यहां अपने दौरे में उन्होंने राज्य के मनरेगा मॉडल की बारीकियों को भी समझा।
चौधरी ने इस संबंध में समाचार पत्रों में खबरों के प्रकाशन को भी एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए इन प्रयोगों को जन भागीदारी और निष्पक्षता के लिए उपयुक्त एवं आवश्यक बताया तथा मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए झारखंड मॉडल की तारीफ की।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि झारखंड के ग्रामीण विकास सचिव डॉ. मनीष रंजन और मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने मनरेगा योजना के क्रियान्वयन की बिहार के सचिव को विस्तार से जानकारी दी ।
झारखंड में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन एवं सामाजिक अंकेक्षण की बारीकियों को सीखने और उसे अपने राज्य में लागू करने के लिए बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने यहां का दौरा किया और ग्रामीण विकास विभाग एवं मनरेगा आयुक्त के साथ बैठक कर योजना के कार्यान्वयन की जानकारी ली ।
भाषा इन्दु
रंजन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.